Bigg Boss 16: सलमान खान ने दी साजिद खान को चेतावनी, कहा- ये सब बंद करना होगा
बिग बॉस फैंस को हर हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) के आने का इंतजार रहता है। वीकेंड के वार पर सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं। आज शुक्रवार का वार है। ऐसे में सलमान खान आज सभी कंटेस्टेंट्स (Contestants) के साथ बातचीत करते हुए नजर आएंगे।
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो रहे बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान, साजिद खान (Sajid Khan) से पूछते हैं कि एक तरफ निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के बर्थडे पर आप मैसेज लिखने में अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) की मदद करते हो और दूसरी तरफ आप ही उसे कहते हो कि निमृत से दूरी बनाए!

साथ ही साजिद द्वारा अब्दू की पीठ पर आपत्तिजनक शब्द (Offensive Words) लिखने पर सलमान खान ने साजिद से कहा कि उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वो अब्दू को सलाह देते हुए कहते है कि आगे से किसी को भी अपने साथ इस तरह का कुछ करने की अनुमति न दे।
साथ ही साजिद को चेतावनी देते हुए कहते है कि उन्हें ये सब बंद करना होगा। आपको बता दें कि जबसे साजिद खान, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के ग्रुप में निमृत आईं है, तबसे ही अब्दू संग उनका अच्छा बॉन्ड बन गया।
अब्दू ने कई मौकों पर ये माना कि वो निमृत को पसंद करते हैं, तब साजिद से लेकर शिव ने अब्दू को समझाया कि निमृत का बॉयफ्रेंड है। इसके बाद अब्दू ने खुद को संभाला और इससे दोनों के बॉन्ड पर कोई असर नहीं पड़ा। बीते एपिसोड में अब्दू ने कई बार कहा कि अब निमृत को लेकर वैसी कोई फीलिंग नहीं है।
लेकिन साजिद अपनी बात पर अड़े रहे कि अब्दू निमृत से प्यार करता है और निमृत उसे नहीं बता रही है कि उसका बॉयफ्रेंड है। इस बात से अब्दू और निमृत दोनों ही काफी अपसेट हो जाते है।
hemlata458